नई दिल्ली, मई 16 -- Bonus Share: रेडीमेड गारमेंट कंपनी आइरिस क्लोथिंग्स के शेयर (Iris Clothings Ltd) अगले सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी ने 16 मई को मीडिया रिलीज में मौजूदा शेयरधारकों को Rs.2 प्रत्येक के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के 1:1 रेशियों में बोनस इश्यू देने की घोषणा की। इसका मतलब है कि अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको एक और शेयर फ्री में मिलेंगे। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिरकर 58.01 रुपये पर आ गए थे।मार्च तिमाही के नतीजे कपड़ा कंपनी ने 15 मई को अपने Q4FY25 के नतीजों की घोषणा की, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में Rs.3.49 करोड़ की तुलना में कर के बाद अपने लाभ (PAT) में 28.6 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि के साथ Rs.4.48 करोड़ की व...