नई दिल्ली, जून 26 -- Nestle India bonus issue: नेस्ले इंडिया के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 2,421.60 रुपये पर पहुंच गए। इधर, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। बता दें कि लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है।क्या है डिटेल नेस्ले इंडिया ने गुरुवार, 26 जून 2025 को मोस्ट अवेटेड बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और बीएसई या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बोर्ड मीटिंग के नतीजों की घोषणा करते हुए नेस्ले ने 1:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की घोषणा की। इसका मतलब है कि अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 1 शेयर हैं तो आपको एक शेयर फ्री में मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं ...