नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Nazara Technologies Ltd Share: नाजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड गुरुवार को बाजार की खास नजर में है। नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रखने वाले निवेशकों को आज ही कदम उठाने चाहिए, क्योंकि कंपनी के 1:1 बोनस इश्यू और 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु शेयर खरीदने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है। 26 सितंबर से शेयरों का कारोबार बोनस और स्प्लिट के अलावा होगा, जिससे पात्रता के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हो जाता है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट है और यह 1,115.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।1:1 बोनस इश्यू का ऐलान बता दें कि कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है। यानी जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें इसके बदले एक अतिरिक्त फुली पेड-अप इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू Rs.2) दिया जाएगा। कंपनी ने शुक्...