नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Bonus Stock: पेनी स्टॉक जुलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयर की कीमत सोमवार को 7% से भी ज्यादा उछल गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने अपने बोनस इश्यू के लिए 'रिकॉर्ड डेट' तय कर दी है। इस 'पैनी स्टॉक' (कम कीमत वाला शेयर) की कीमत BSE पर 7.25% चढ़कर Rs.10.80 प्रति शेयर तक पहुंच गई। हालांकि, 12 बजे के करीब यह मामूली बढ़त के साथ 10.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।रिकॉर्ड डेट क्या है कंपनी ने बोनस शेयरों के हकदार शेयरधारकों का पता लगाने के लिए 'रिकॉर्ड डेट' 6 अक्टूबर, 2025 तय की है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास 6 अक्टूबर को कारोबार खत्म होने तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर मिलेंगे। हालांकि, इस पर शेयरधारकों की 20 सितंबर, 2025 की बैठक में मंजूरी लेनी बाकी है।बोनस इश्यू का अनुपात जुलियन एग्रो इंफ्राटेक के डायरेक्...