नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Pidilite Industries Ltd: चिपकने वाला पदार्थ बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 2% तक चढ़कर 3059 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर और डिविडेंड का भी ऐलान किया है।बोनस शेयर का ऐलान पिडिलाइट के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में यानी प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के एक शेयर होंगे तो आपको एक शेयर अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। बोर्ड ने Rs.10 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 13 अ...