नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Bonus Share: देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के लिए मजबूत वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। कंपनी ने न केवल अपने प्रॉफिट और रेवेन्यू में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, बल्कि शेयरधारकों को खुशखबरी देते हुए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। इस बीच, कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.71% की बढ़त के साथ Rs.5802.10 पर पहुंच गए थे। आइए जानते हैं डिटेल में...जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे कंपनी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 24.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर तिमाही में एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा बढ़कर Rs.718.43 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा Rs.576.61 कर...