नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Anand Rathi Wealth Ltd Bonus Share: आनंद राठी वेल्थ ने शुक्रवार, 21 फरवरी को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 5 मार्च तय किया है। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़कर 4061 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद प्राइस 3860.65 रुपये था। बता दें कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस इश्यू शेयरधारकों को मुफ्त में दिया जाने वाला अतिरिक्त शेयर को कहते हैं।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि बोनस अलॉटमेंट समिति ने बोनस इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार, 05 मार्च 2025...