नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Bonus Share: बोनस शेयर की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। थायरोकेयर टेक्नोलॉजी (Thyrocare Technologies Ltd) की तरफ से निवेशकों को बोनस शेयर दिया जा रहा है। यह मल्टीबैगर स्टॉक इसी हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में ...28 नवंबर को है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में थायरोकेयर टेक्नोलॉजी ने बताया है कि एक शेयर पर दो शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने 28 नवंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इन दो कंपनियों का शेयर बाजार में जलवा, 5% चढ़ा स्टॉकइस साल 28 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी इस साल दो बार डिविडेंड दे चुकी है।...