नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Indigo Sale: अगर आप आने वाले दिनों में हवाई यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों के लिए बड़ी पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को अपने नए ऑफर फ्लाइंग कनेक्शन्स सेल (Flying Connections Sale) की घोषणा की है, जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस सेल के तहत यात्री 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच की यात्रा के लिए सस्ते टिकट बुक कर सकेंगे। आइए जानते हैं क्या है ऑफर--कितना हो सकता है किराया IndiGo ने बताया कि इस ऑफर में एकतरफा घरेलू किराये Rs.2,390 से शुरू होंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये Rs.8,990 से शुरू होंगे। यह ऑफर यात्रियों को देश और विदेश दोनों में सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का मौका देगा। कंपनी के अनुसार, IndiGo इस सेल के जरिए ...