पटना, नवम्बर 25 -- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद अगले महीने विधानसभा का सत्र चलेगा। 1 दिसंबर से बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी। इस सत्र में सदन की 5 बैठकें होंगी, जिनमें नए विधायकों का शपथ ग्रहण, राज्यपाल का अभिभाषण होगा। साथ ही, नीतीश सरकार अनुपूरक बजट भी सदन में पेश करेगी। राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई पहली बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा में 1 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। 3 दिसंबर को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सदन को संबोधित करेंगे। उनके अभिभाषण पर 4 दिसंबर को सरकार उत्तर देगी। फिर सत्र के आखिरी दिन नीतीश सरकार की ओर से सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाए...