नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Changes from December 1: दिसंबर 2025 शुरू होने वाला है और नए महीने के साथ कई बड़े बदलाव लागू होंगे, जिनका सीधा प्रभाव आपकी जेब और मासिक खर्च पर पड़ेगा। 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर के दामों से लेकर EMI, बैंकिंग बदलाव, वीजा अपडेट्स और पेंशन से जुड़ी महत्वपूर्ण समयसीमाएं प्रभावी होंगी। आइए विस्तार से समझते हैं कि आने वाले महीने में क्या कुछ बदलने जा रहा है।LPG और ATF के दाम तेल विपणन कंपनियां (OMCs) हर महीने की 1 तारीख को LPG (घर व व्यावसायिक सिलेंडर) और ATF (एयर टरबाइन फ्यूल) की कीमतों में संशोधन करती हैं। ये संशोधन अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर किए जाते हैं। अगर 1 दिसंबर को LPG की कीमतों में वृद्धि होती है, तो घर में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलो सिलेंडर और 19 किलो कमर्शिय...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.