बक्सर, नवम्बर 28 -- डुमरांव शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नप ने बनायी कार्य योजना सरकारी भूमि पर वर्षों से किए गए अवैध निर्माण को नगर प्रशासन तोड़वाएगा नगर परिषद के ईओ द्वारा आदेश जारी करने के बाद कब्जाधारियों में दहशत इंफो: 01 दिसंबर से शुरू होगा अतिक्रमण मुक्त अभियान 02 दर्जन से अधिक पुलिस के जवान रहेंगे मौजूद फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। अतिक्रमण का दंश झेल रहे नगरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। इसको लेकर नगर परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली है। अगले माह 01 दिसंबर से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए नप ईओ राहुलधर दूबे ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस बल की तैनाती के साथ जमीन की मापी के लिए अमीन भी मौजूद रहेंगे। पहले डुमरांव शहर में अभियान चलेगा, फिर विस्तारित क्षे...