मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर। एमयू के 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 की कक्षाएं एक दिसंबर से आरंभ होगी जिसके लिये डीएसडब्लूय कार्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर कक्षाएं आरंभ करने को कहा है। अपने पत्र में डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष पीजी सेमेस्टर-1 की कक्षाएं एक दिसंबर सोमवार से आरंभ करना सुनिश्चित करेंगे। ----------------- एक दिसंबर से तीन वर्षीय स्नातक बैकलॉग पार्ट-3 में नामांकन मुंगेर। एमयू ने अपने तीन वर्षीय स्नातक के सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 तथा सत्र 2022-25 बैकलॉग छात्र-छात्राओं के लिये पार्ट-3 में नामांकन को लेकर 1 दिसंबर से प्रक्रिया आरंभ कर रहा है। जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है। जिसमें उक्त सत्र के बैकलॉग विद्यार्थियों को 1 से 8 दिसंबर क...