नई दिल्ली, जून 1 -- 3बी फिल्म्स आईपीओ (3B Films IPO) बीते हफ्ते खुल चुका है। कंपनी के आईपीओ पर निवेशक 30 मई से 3 जून तक दांव लगा पाएंगे। 3B Films IPO का इश्यू प्राइस 33.75 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 35.52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 31.98 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।1 दिन में 86 प्रतिशत भरा आईपीओ पहले दिन ही आईपीओ 86 प्रतिशत भर गया था। रिटेल कैटगरी में 3B Films IPO 95 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने में सफल रहा था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में अभी कंपनी के आईपीओ को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। जबकि एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 77 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन पहले दिन मिला था। यह भी पढ़ें- ट्रंप ने अब यहां लगाया 50% का टैरिफ, भारत की इन कंपनियों पर दिखेगा फैसले का असरक्या है प्राइस बैंड इस इश्यू ...