नई दिल्ली, जुलाई 15 -- एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ (Anthem Biosciences Ltd IPO) को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही 77 प्रतिशत भर गया है। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 62 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स कैटगरी में 39 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। सबसे कम सब्सक्रिप्शन एनआईआई कैटगरी में मिला है। बता दें, यह आईपीओ अभी आज और कल यानी बुधवार को भी खुला रहेगा।क्या है प्राइस बैंड एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ का प्राइस बैंड 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 26 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14040 रुपये का दांव लगाना होगा। यह आईपीओ 14 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास 16 जुलाई तक दांव लगाने का मौका था। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचा...