नई दिल्ली, मई 27 -- Leela Hotels IPO: लीला होटल्स और रिसॉर्ट को मैनेज करने वाली कंपनी Schloss Bangalore Ltd के आईपीओ ओपनिंग का आज दूसरा दिन है। बीएसई के डाटा के अनुसार पहले दिन आईपीओ को 6 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था। 4,66,10,169 शेयर के बदले 28,75,176 की बोलियां प्राप्त हुई हैं। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ पर दांव लगाने को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या सलाह है?क्या है प्राइस बैंड (Leela Hotels IPO Price band) लीला होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये तय किया है। कंपनी ने 34 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,042 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। लीला होटल्स आईपीओ 28 मई को बंद होगा। यह भी पढ़ें- आज 27 मई को खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, जान लें ग्रे मार्केट...