नई दिल्ली, जून 14 -- ओसवाल पम्प्स आईपीओ (Oswal Pumps IPO) पहले दिन 19 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 0.19 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.08 गुना और एनआईआई कैटगरी में 34 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। यह आईपीओ 13 जून को खुला था। कंपनी का आईपीओ 17 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति पहले के मुकाबले कमजोर हुई है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -क्या है प्राइस बैंड ओसवाल पम्प्स आईपीओ का प्राइस बैंड 584 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 24 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14016 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ 13 जून को खुला था। यह भी पढ़ें- 5 साल में 8000% का रिटर्न, कंपनी को मिला 'कवच सिस्टम' का कामग्रे मार...