नई दिल्ली, मई 6 -- Srigee DLM IPO: ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले आईपीओ श्रीजी डीएलएम (Srigee DLM IPO) को लेकर निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार के बदले हालात और ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति का फायदा इस एसएमई आईपीओ को पहले दिन हुआ है। श्रीजी डीएलएम आईपीओ पहले दिन यानी सोमवार को 13.77 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 15.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी कैटगरी में 1.45 गुना और एनआईआई कैटगरी में 25.46 गुन सब्सक्राइब किया गया। बता दें, इस आईपीओ का साइज 16.98 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 17.15 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह एसएमई आईपीओ अभी 7 मई तक खुला रहेगा। यह भी पढ़ें- 100 रुपये से कम की कीमत वाला स्टॉक डिमांड में, मजबूत Q4 रिजल्ट से कंपनी भी खुशक्या है प्राइस बैंड? (Srigee D...