मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019 से पहले के विद्यार्थियों से डिग्री के लिए दोबारा फीस ले रहा है, वह भी पांच गुना अधिक। सौ रुपये का चालान पहले ही कटवा चुके विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिली। अब 400 रुपये का चालान फिर से कटवाया जा रहा है। एक ही डिग्री के लिए दोबारा चालान कटवाने का विद्यार्थी लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्हें विश्वविद्यालय का चक्कर कटवाया जा रहा है लेकिन, अधिकारी कहते हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है। विद्यार्थियों ने डिग्री के लिए छात्र संवाद में भी आवेदन दिया है। यह भी पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्र से दर्जनों नौकरी, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में बड़ा खेला यह भी पढ़ें- 100 में 257 अंक के बाद एडमिशन लिस्ट में झोल, बीआरएबीयू में ये क्या हो रहाकॉले...