पिथौरागढ़, मई 9 -- मुनस्यारी। जोहार क्लब का 70वां मुनस्यारी खेलोत्सव का आयोजन 1 से 15 जून तक किया जाएगा। जोहार क्लब के सचिव गौरव सिंह पांगती ने बताया कि सीनियर वर्ग,अंडर-14,बालिका वर्ग में फुटबाल,बालक व बालिका वर्ग में बॉलीबॉल,कैरम,शतरंज,टेबल टेनिस,बैडमिंटन,बॉक्सिंग,मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी टीमों को जोहार क्लब में संपर्क करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...