बोकारो, मई 23 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025- 27 के अध्यक्ष पद की चुनाव 1 जून को होगा। शुक्रवार को बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रेस बयान जारी करते हुए चुनाव संबंधित जानकारी दिया गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनिल गोयल, सह चुनाव पदाधिकारी जय प्रकाश तापड़िया, रतेश लोधा ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025- 27 के जिलाध्यक्ष के चुनाव में बोकारो जिला के सभी शाखा अध्यक्ष, मंत्री, सभी विशिष्ट संरक्षक , संरक्षक व आजीवन सदस्य व चुनाव तिथि से 6 माह पूर्व बने सदस्यों को मतदान देने का अधिकार होगा। चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में 24, 25 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे मिलेगा। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम...