पलामू, जून 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक की। बैठक में सामाजिक सुरक्षा से संतृप्ति को लेकर जिले के सभी पंचायतों में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वित्तीय समावेशन योजनाओं के तीन माह के संतृप्ति अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। पंचायत के विशेष शिविरों में निष्क्रिय पीएमजेडीवाई खातों के लिए केवाईसी का पुनः सत्यापन, पीएमजेडीवाई के तहत बैंकिंग सुविधा से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत नामांकन, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत नामांकन किया जाएगा। शिविर के ...