नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली सरकार के उम्र दराज व्हीकल वाले नियम ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इतना ही नहीं, 1 जुलाई से इस नियम के तहत आने वाले व्हीकल को पुलिस ने जब्त करना भी शुरू कर दिया है। इसमें 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल फोर-व्हीलर शामिल हैं। इतना ही नहीं, इसमें पॉल्यूशन करने वाले टू-व्हीलर भी शामिल हैं। दरअसल, सरकार ने फैसला किया था कि ऐसे व्हीकल को पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा। हालांकि, अब फ्यूल न देने के मामले में लोगों को राहत मिल सकती है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने फैसले का विरोध करते हुए कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM ) से इसे वापस लेने को कहा है। सरकार ने लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला दिया है। उसने कहा कि ऐसी गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर जो सिस्टम लगा है, उसमें भी कई खामियां हैं। C...