नई दिल्ली, जून 27 -- रेलवे एक जुलाई से नया किराया लागू करने कर रही है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली होने वाली है। इसके अलावा 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। पेश है इन तमाम बदलावों की जानकारी।1.एटीएम शुल्क बढ़ा एटीएम इस्तेमाल करना अब और महंगा हो जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब महीने में 3 बार से ज्यादा दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे, तो हर अतिरिक्त लेन-देन पर लगेगा चार्ज: वित्तीय ट्रांजैक्शन यानी कैश निकालना: Rs.23 गैर-वित्तीय यानी बैलेंस चेक: Rs.8.502. पैन-आधार लिंक अनिवार्य अब आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार द...