नई दिल्ली, जून 30 -- New money rules in July 2025: जून का महीना खत्म हो गया और अब कल से जुलाई का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में हर महीने की पहली तारीख को फाइनेंशियल से संबंधित कुछ नियम बदलते हैं। ऐसे में 1 जुलाई, 2025 से पैसे से जुड़े नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जुलाई से पैन के लिए आधार अनिवार्य करने से लेकर नए क्रेडिट कार्ड नियमों तक कई महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव लागू किए जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से...नए पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य 1 जुलाई, 2025 से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा। इससे पहले, पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी वैध पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती थी। हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, 1 जुलाई, 2025 से आधा...