नई दिल्ली, जून 13 -- हीरो मोटोकॉर्प ने अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोस्ट अफॉर्डेबल वैरिएंट 1 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में कंपनी ने इस लॉन्चिंग इवेंट से पहले ऑफिशियली तौर पर विडा बैनर के तहत आने वाले नेक्स्ट प्रोडक्ट्स, फैमिली-ऑरिएंटेड VX2 मॉडल का टीजर जारी किया है। नए VX2 मॉडल में मौजूदा V2 लाइनअप से अलग स्टाइलिंग और फीचर्स होंगे, लेकिन दोनों के बीच प्रमुख अंडरपिनिंग शेयर होने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत में विडा VX2 मॉडल में से एक को डीलरशिप पर देखा गया था। अप्रैल 2025 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 540% की उछाल देखी गई, जो अप्रैल 2024 में 956 यूनिट से बढ़कर अप्रैल 2025 में 6,123 यूनिट हो गई। विडा देश में 5वें सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड भी बन गई है। हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कू...