कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 31 -- Indian Railway: नए साल की शुरुआत के साथ ही भागलपुर रूट के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। एक जनवरी से पूर्व रेलवे ने परिचालन व्यवस्था में सुधार करते हुए कुल 27 ट्रेनों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ दैनिक यात्रियों के लिए चलने वाली लोकल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। संशोधित समय सारणी के अनुसार, भागलपुर रूट से गुजरने वाली 15 एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। इसके अतिरिक्त इस रूट की 12 लोकल पैसेंजर ट्रेनों का समय भी बदला गया है। यात्रियों को सबसे अधिक प्रभाव वनांचल एक्सप्रेस में देखने को मिलेगा, जिसका समय रांची से आगमन के दौरान 45 मिनट बढ़ा दिया गया है। वहीं, गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस अब अपने गंतव्य पर पहले के मुकाबले पा...