हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई नैनीताल के तत्वावधान में मल्लीताल नगर इकाई के सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सदस्यता अभियान प्रभारी अमित साह एवं सह-प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में अभियान की रूपरेखा और नियमों पर विस्तार से चर्चा की गई। पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे और कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश बवाड़ी ने अभियान को सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों तक वर्तमान कार्यकारिणी कार्यवाहक के रूप में कार्य करते हुए इस पूरे अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करेगी। अभियान के सख्त नियम प्रभारी अमित साह न...