हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 27 -- नए साल से बिहार के एक और जिले में महिला स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू हो जाएगी। 1 जनवरी से नालंदा में दो नई पिंक बस का संचालन शुरू किया जाएगा। इस बस में सिर्फ महिला यात्री सफर करेंगी। इसका परिचालन भी महिला ड्राइवर ही करेंगी। इससे पहले पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू हुई थी। नालंदा जिले में पिंक बस सेवा का शुभारंभ परिवहन मंत्री श्रवण कुमार करेंगे। परिवहन विभाग का कहना है कि पिंक बस सेवा विशेष रूप से घरेलू, कामकाजी महिलाओं एवं छात्राओं के लिए है। इससे उन्हें सुरक्षित यात्रा का एहसास हो सके। पहले चरण में 20 से अधिक बसों का परिचालन हो रहा है। दूसरे चरण में 110 से अधिक बस को विभिन्न जिलों में चलाया जाएगा।महिला ड्राइवरों की नियुक्ति शुरू: परिवहन विभाग सभी जिलों में पिंक बस का संचा...