गाजियाबाद, दिसम्बर 18 -- दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद शहर में ई-रिक्शा संचालन को सुरक्षित, अनुशासित और पारदर्शी बनाने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों को यूनिक क्यूआर कोड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 31 दिसंबर के बाद बिना क्यूआर कोड ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। उल्लंघन करने वालों पर एक जनवरी से कार्रवाई की जाएगी।क्यूआर कोड लगाने की वजह? डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ महिला सुरक्षा को और मजबूत करना है। प्रत्येक ई-रिक्शा को एक विशिष्ट क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है, जिससे उसका अधिकृत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके और अवैध अथवा अनधिकृत ई-रिक्शा के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। क्यूआर कोड में...