बक्सर, दिसम्बर 28 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर। मौसम का सर्द रूख देख स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब नये साल की पहली तारीख तक स्कूल बंद रहेंगे। रविवार को इस आशय का आदेश डीएम साहिला की तरफ से जारी कर दिया गया। आदेश के मुताबिक कड़कड़ाती ठंड के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2026 तक पठन-पाठन बंद रहेगा। डीएम के इस आदेश से स्कूली बच्चों को काफी राहत मिली है। वे नये साल का जश्न मनाएंगे। बता दें कि ठंड को देखते हुए डीएम ने पहले ही 27 दिसंबर तक स्कूलों में पठन-पाठन बंद रखने का हुक्म दे रखा था। लेकिन, ठंड को देखते हुए स्कूल बंदी का नया आदेश जारी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...