गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर संवाददाता। बढ़ते ठंड और कोहरा को देखते हुए डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर 29 दिसंबर से एक जनवरी तक कक्षा एक से 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने पत्र के माध्यम से संबंधित विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि निर्धारित छुट्टी की तिथियों पर यदि कोई भी विद्यालय खुला हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें सभी बोर्ड के विद्यालय शामिल है।बीएसए उपासना रानी वर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया है। 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...