नई दिल्ली, मार्च 8 -- चीनी मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में यहां पर इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हैं। इस लिस्ट टोयोटा bZ3X भी शामिल है। कंपनी ने इस SUV की हाल ही में बिक्री शुरू की है। बिक्री शुरूहोने के साथ ही इसने चीनी बाजार में हलचल मचा दी है। दरअसल, bZ3X की डिमांड ने टोयोटा के बुकिंग सिस्टम को क्रैश कर दिया है। खास बात ये है कि चीन में प्राइस वॉर छेड़ने वाली ये पहली नॉन-चाइना ब्रांड भी है। टाटा हैरियर के साइज वाली इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत लगभग 13 लाख रुपए से शुरू होती है। यही वजह है कि ग्राहक इसको खरीदने के लिए टूट पड़े। कम कीमत पर इस कार को पेश करना कंपनी के लिए मास्टर स्ट्रोक रहा है। GAC टोयोटा साझेदारी के तहत लॉन्च की गई bZ3X इलेक्ट्रिक SUV को एक घंटे में ...