नई दिल्ली, जून 9 -- राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) के गेट पर चल रहे RAS मुख्य परीक्षा 2024 की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना और भूख हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारियों को प्रशासन की ओर से सख्त अल्टीमेटम मिला है कि वे एक घंटे के अंदर धरना हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी,कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख बढ़ाने के साथ RPSC से नियमित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं। 17-18 जून को निर्धारित है RAS मुख्य परीक्षा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 17 और 18 जून को होना तय है, लेकिन अभ्यर्थी इसे आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछली परीक्षा का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में बहुत से विद्यार्थी इस बार की परीक्...