पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पड़वा थाना क्षेत्र के हिंडाल्को मेन गेट के पास एनएच-39 पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान के क्रम में भूपेंद्र सुपर मार्केट के संचालक सह चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा खुर्द गांव निवासी भूपेंद्र चौधरी को उसके एक रिश्तेदार के साथ गिरफ्तार किया गया है। भूपेंद्र के रिश्तेदार उमेश कुमार चौधरी, बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव निवासी उमेश कुमार चौधरी को 1 किलोग्राम 490 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। एक स्कॉर्पियो और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रशिक्षित डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि स्कॉर्पियो से मादक पदार्थ की तस्करी की जारी है जिसके आलोक में पड़वा थाना क्षेत्र के हिंडोल्को मेन गेट के पास एनएच-39 पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। ...