अंबिकापुर, अक्टूबर 26 -- सोचिए आप दोपहर या शाम को कैफे में 'एक किलो प्लास्टिक' लेकर जाएं और आपको पेट भर खाना खाने को मिल जाए। 'आधा किलो प्लास्टिक' लेकर जाएं, तो नाश्ता मिल जाए। है ना कमाल की बात। ऐसा भारत के छत्तीसगढ़ में चल रहे स्पेशल कैफे में हो रहा है। पीएम मोदी ने राज्य के अंबिकापुर में शुरू किए गए इस तरह के अनोखे 'गारबेज कैफे' की 'मन की बात' कार्यक्रम में जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- "छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है। यहां गारबेज कैफे चलाए जा रहे है। ये ऐसे कैफे हैं, जहां प्लास्टिक कचरा ले जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है।" पीएम मोदी ने आगे बताया, "अगर कोई व्यक्ति 1 किलो प्लास्टिक लेकर जाए, तो उसे दोपहर या रात का खाना मिलता है। अगर कोई व्यक्ति आधा किलो प्...