बहराइच, अप्रैल 10 -- रुपईडीहा। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात लगभग 8 बजे एक नेपाली नागरिक को 1 किलो 8 सौ ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया कि वह एसआई अशोक कुमार व संतोष कुमार के साथ एसएसबी के एसआई अमरजीत, कांस्टेबिल गजेंद्र सिंह, रामा राव छोला आदि के साथ आईसीपी चेक पोस्ट रुपईडीहा आने जाने वाले मार्ग पर वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक व्यक्ति नेपाल की ओर से आता दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से चरस बरामद हुई है। चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के अनुसार 70 लाख रुपये आंकी गयी है। नेपाली नागरिक की पहचान 57 वर्षीय धोखा बहादुर पुन पुत्र रजी लाल पुन निवासी गांव सभा महत वार्ड नं 2 जिला रुकुम राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। इसके विरुद्ध एनडीपीएस की धारा...