बांका, अप्रैल 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित फारम बांध (बड़का बांध) का अब कायाकल्प होने जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के इस प्रमुख बांध के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासनिक प्रकिया शुरू हो चुकी है। मालूम हो कि गत 6 मार्च को हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बांका पेज पर कटोरिया में पार्क के अभाव में सड़कों व रेलवे प्लेटफॉर्म पर टहलते हैं लोग शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसपर प्रशासन ने संज्ञान लिया तथा अब कटोरिया के फारम बांध में पार्क बनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 1 करोड़ 68 लाख 39 हजार 100 रुपये की प्राक्कलित राशि स्वीकृत की गई है। जानकारी के अनुसार सौंदर्यीकरण के तहत बांध क्षेत्र में एक सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यह स्थल शहरवासियों के लिए ...