नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए एक कार्यकारी आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर) पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत अमेरिका में आयात होने वाले सामान पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए गए हैं। ये शुल्क अलग-अलग देशों के लिए 10% से लेकर 41% तक हैं।भारत और ताइवान पर सीधा असर इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर में भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर 25% का शुल्क लगाया गया है। ताइवान से आने वाले सामान पर यह शुल्क 20% है। दक्षिण अफ्रीका के सामान पर शुल्क की दर 30% रखी गई है।कनाडा के लिए अलग आदेश और छूट ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक अलग आदेश भी जारी किया। इसमें कनाडा पर लगने वाला शुल्क 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ शुल्क 1 अगस्त से लागू होगा। हालांकि, एक महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल मे...