चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को शयन रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे एवं चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की तिथियों विस्तार किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 06559 एसएमवीटी बंगलुरू नारानागी स्पेशल 8 जुलाई और 15 जुलाई को चलेगी। ट्रेन नम्बर 06560 नारानागी बंगलुरू स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई और 19 जुलाई को चलेगी वहीं ट्रेन नम्बर 06565 बंगलुरु मालदा टाऊन स्पेशल 13 जुलाई और ट्रेन नंबर 06566 मालदा टाऊन बंगलुरू स्पेशल 16 जुलाई को चलेगी। ट्रेन नम्बर 02832 भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल 3 जुलाई से 31 जुलाई तक और ट्रेन नम्बर 02831 धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल 4 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तिथियों में विस्तार किए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।...