जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- भारतीय डाक विभाग ने 1 अक्तूबर से स्पीड पोस्ट के शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके मुताबिक 4 से 20 रुपये की वृद्धि की गई है। अब स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री के लिए 5 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा, जबकि पहले यह शुल्क 17 रुपये था। नया शुल्क वजन और दूरी के हिसाब से तय किया गया है। स्थानीय स्तर पर 50 ग्राम तक के पत्र पर अब 19 रुपये, जबकि 251-500 ग्राम तक पर Rs.28 रुपये लगेंगे। वहीं, दूरी बढ़ने पर शुल्क बढ़ता जाएगा। इनपर जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। खास बात यह है कि डाक विभाग द्वारा वजन और दूरी का नया स्लैब भी लाया गया है। इसके तहत 51 से 200 ग्राम वाले स्लैब को बदलकर 51 से 250 ग्राम कर दिया गया है। इसी तरह 201 से 501 किमी का नया डिस्टेंस स्लैब भी जोड़ा गया है। स्पीड पोस्ट की दर में मामूली वृद्धि की गई है। स्थानीय स...