बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती जनपद में प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल का व्यापक भ्रमण और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1:55 पर बस्ती पहुंचेंगे। सीएम ब्रह्मलीन नंदा बाबा को 2 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कमिश्नर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में संबंधितों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था, लैंडिंग जोन की तैयारियां, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया। मुख्यमंत्री के दौरे को स...