बदायूं, मार्च 7 -- यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में डीआईओएस ने शहर एवं देहात के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। डीआईओएस ने कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड से फेस का मिलान किया। डीआईओएस ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के भी प्रवेश पत्र चेक किये। गुरुवार के लिए प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के संगीत गायन वादन की परीक्षा सात केंद्रों पर संपन्न हुयी। इस विषय की परीक्षा के लिए 237 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 235 ने परीक्षा दी एवं दो परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान,मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र विषय की परीक्षा 99 केंद्रों पर हुयी। इन विषयों की परीक्षा के लिये 22,218 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 20,915 ने परीक्षा दी। 1,303 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देने से पूर्व परीक्षार्थिय...