प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1282 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नियमावली में संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले 23 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर चयन के लिए रिक्त पदों की सूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजी थी। अब 48 नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15-15 (आठ कला, पांच विज्ञान और दो वाणिज्य) कुल 720 पदों का अधियाचन अगले सप्ताह भेजा जाएगा। शासन ने नए महाविद्यालयों में प्रवक्ता लाइब्रेरी के एक-एक पद भी सृजित किए हैं लेकिन इसकी नियमावली संशोधन की प्रक्रिया में होने के कारण इसका अधियाचन बाद में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन...