नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- पंजाब किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत के साथ अंत भी दमदार तरीके से किया। प्रभसिमरन और प्रियांश ने पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई तो वहीं मार्कस स्टायनिस ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स का आईपीएल में ये दूसरा हाईएस्ट टोटल है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 75 रन लुटाए। पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। फैंस को उम्मीद रही होगी कि शायद पंजाब 230 के अंदर ही हैदराबाद को टारगेट दे पाएगी, क्योंकि सामने मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज था। हालांकि मोहम्मद शमी आखिरी ...