नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार, जिसने 2025 में उभरते बाजारों (EM) के मुकाबले पिछले 31 साल का सबसे कमजोर प्रदर्शन दिया, वह 2026 में दोबारा रफ्तार पकड़ सकता है। मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स ने अपनी नई इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने दिसंबर 2026 के लिए सेंसेक्स का बुल-केस टारगेट 1,07,000 और बेस-केस टारगेट 95,000 तय किया है। मॉर्गन स्टैनली के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट रिधम देसाई और नयनत पारिख का मानना है कि नीतिगत बदलाव और रिफ्लेशन पॉलिसी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत नोमिनल ग्रोथ और कॉर्पोरेट अर्निंग्स की ओर ले जा रहे हैं।शेयर बाजार का 31 सालों का सबसे कमजोर प्रदर्शन भारतीय शेयर बाजार, जिसने 2025 में उभरते बाजारों (EM) की तुलना में 31 सालों का सबसे कमजोर प्रदर्शन दिया, 202...