नई दिल्ली, जून 13 -- Gold Price Updates: इजरायल के ईरान पर अटैक का असर गोल्ड मार्केट पर भी दिख रहा है। एमसीएक्स में सोने का भाव एक लाख रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है। एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold) 99500 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद गोल्ड का रेट 1.12 प्रतिशत या फिर 1108 रुपये के इजाफे के बाद 100288 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इससे पहले एमसीएक्स में गोल्ड 98,392 रुपये पर बंद हुआ था। एमसीएक्स सिल्वर प्राइस (MCX Silver Price) 565 रुपये या फिर 0.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 106450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है। इससे पहले यह 1,05,885 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 5 महीने के उच्चतम स्तर पर है। आज गोल्ड का रेट 3425 डॉलर के करीब था। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है 1387.34 करोड़ रुपये का IPO...