लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहूत नौ जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को युवा राजद कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद युवा जिला अध्यक्ष विनय कुमार साहू ने की जिसमें पार्टी के विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान बिहार बंद को प्रभावशाली और शांतिपूर्ण बनाने हेतु विस्तृत रणनीति तैयार की गई। मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान जनविरोधी और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहन पुनरीक्षण अभियान के नाम पर पारदर्शिता की अनदेखी की जा रही है और गरीब, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्गों के मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त...