हाजीपुर, जुलाई 21 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क में करौना चौक के पास निर्माणाधीन नहर पुलिया के डायवर्सन में फंसें गैस टैंकर को करीब आठ घंटे बाद निकाला गया। उसके बाद आवागमन चालू हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी महुआ, पटना जाने वाले यात्रियों के अलावे डाकबम जाने वाले श्रद्धालुओं को हुई। जिन्हें करीब तीन-चार घंटे लेट हो गया। बताया गया है कि यहां जून माह के अंत से ही डायवर्सन बना नहर पुलिया निर्माण का कार्य जोरों पर की जा रही है। जगह अभाव में छोटे जगह लेकर ही डायवर्सन बना दिया गया। जिसमें बराबर बड़ी लंबी-चौड़ी गाड़ियां आकर फंस जाती है। रविवार की अहले सुबह ही करीब सोलह चक्का वाली गैस टैंकर गाड़ी पलटने से बचकर फंस गयी। देखते ही देखते करीब तीन किलोमीटर तक लंबी गाड़ियों की जाम लग गयी। स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ...