बांका, दिसम्बर 15 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में धान खरीद 2025-26 से संबंधित जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान क्रय, किसानों के भुगतान, लक्ष्य संशोधन एवं कैश-क्रेडिट व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 162 समितियों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जा रही है, जिनमें से 154 समितियाँ क्रियाशील हैं। शेष 08 अक्रियाशील पैक्स को तत्काल क्रियाशील करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। अब तक 2064 किसानों से कुल 16,369.79 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। इनमें से 1396 किसानों (लगभग 64.53%) को भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 हेतु जिले का संशोधित ...